उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Jhansi News : पूछताछ के लिए घर पहुंचे दारोगा को देख पति ने खाया जहर, पत्नी ने की थी शिकायत - Ate poison after seeing inspector

झांसी में एक अधेड़ ने घर में दारोगा का देखकर जहरीला पदार्थ खा लिया. अधेड़ की पत्नी की शिकायत पर दारोगा पूछताछ के लिए उसके घर गए थे.

etv bharat
बड़ागांव थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 20, 2023, 7:20 PM IST

झांसीःबड़ागांव थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अधेड़ ने घर में पूछताछ के लिए पहुंचे दारोगा को देखकर जहर खा लिया. गौरतलब है कि अधेड़ की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसका पति शराब पीकर उसको और उसके बच्चों के साथ मारपीट कर रहा है. इसके बाद दारोगा पूछताछ के लिए घर पहुंचे थे. फिलहाल आनन-फानन में पुलिस ने अधेड़ को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

बड़ागांव थाना क्षेत्र के ढिमरोनी गांव के रहने वाले प्रभुदयाल(42) ने शनिवार की रात शराब पीकर अपनी पत्नी और बच्चों की जमकर पिटाई की थी. रविवार को जिसकी शिकायत लेकर उसकी पत्नी बच्चों सहित थाने पहुंची थी. पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया था कि उसका पति पिछले कई दिनों से शराब पीकर घर में हंगामा कर रहा है और अब उसने उसके और उसके बच्चों के साथ मारपीट भी की है, जिससे वह परेशान हो चुकी है. अब वह उसके खिलाफ कार्रवाई चाहती है.

बड़ागांव थाना प्रभारी विनय दिवाकर ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर उसके पति प्रभुदायल के खिलाफ धारा 323/504 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले की विवेचना उपनिरीक्षक मोहित राणा को दी गई थी. सोमवार दिन में लगभग 12 बजे उपनिरीक्षक मोहित राणा पूछताछ के लिए जब उसके घर पहुंचे तो आरोपी प्रभुदयाल ने उनको देखकर पहले से ही जेब में रखी जहर की पुड़िया खोलकर खा ली. इसे देखकर सभी लोग घबरा गए और आनन-फानन में पुलिस ने उसको अपनी गाड़ी में रखकर झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है.

जहर खाने वाले युवक प्रभुदयाल ने बताया कि 'उसका उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत उसकी पत्नी ने थाने में की थी. आज सुबह जब वह घर पर बैठा था, तभी अचानक दरोगा घर आ गए. उनको देख वह डर गया कि अब उसको पकड़ कर ले जायेंगे. इसी डर से उसने तीन दिन पहले झांसी से पचास रुपये में लाया जहर जो की उसकी जेब में रखा हुआ था उसे खा लिया'. प्रभुदयाल की पत्नी ने ये भी बताया कि कुछ दिन पहले भी वह गांव में रस्सी लेकर घूम रहा था और फांसी लगाने का प्रयास भी किया था, तब गांव वालों ने उसे रोक लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details