उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड टीके से महिलाओं में बांझपन होने का पोस्ट वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार - झांसी समाचार

कोरोना वैक्सीन लगवाने से महिलाओं में बांझपन होने का दावा कर पोस्ट वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर महामारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कोविड टीके को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
कोविड टीके को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2021, 12:01 PM IST

झांसी: कोविड का टीका लगने से महिलाओं में बांझपन होने का दावा करने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बड़ागांव थानाक्षेत्र के बिरगुआ के रहने वाले अमित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

महामारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश और आईटी एक्ट महामारी संशोधन अध्यादेश की धाराओं में केस दर्ज किया था. आरोपी की पुलिस 12 मई से तलाश कर रही थी और वो शनिवार को बड़ागांव थाना पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

इसे भी पढ़ें-जुलाई में खत्म होगी कोविड वैक्सीन की मौजूदा खेप!, नया ऑर्डर अभी तक नहीं

सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर रहा था, कि जो कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है, इससे स्त्रियों में बांझपन जैसी बीमारी पैदा होगी और यह जानलेवा भी है. जैसे ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया सेल ने देखा, पुलिस तत्काल हरकत में आई. थाना बड़ागांव में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details