झांसी:जनपद के बबीना थानाक्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे बदमाश को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी विकास उर्फ विक्की मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का रहने वाला है और झांसी के अलग-अलग हिस्सों में लगातार कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
पुलिस की गिरफ्त में आये विकास पर झांसी के बबीना और प्रेम नगर थानों में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, जिसमें वह फरार चल रहा था. पुलिस गैंगस्टर का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी और गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.