उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: झांसी में मदरसा शिक्षकों ने की योग की शुरुआत

झांसी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मदरसों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. उनका कहना है कि योग हमारी नमाज की ही तरह है.

मदरसा शिक्षकों ने योग में लिया हिस्सा.

By

Published : Jun 21, 2019, 10:08 AM IST

झांसी: 21 जून को पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. वहीं झांसी में पहली बार विश्व योग दिवस पर के मदरसा शिक्षकों ने योग किया. सभी अल्पसंख्यक शिक्षक योग दिवस का हिस्सा बने. इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी मौजूद रहे.

मदरसा शिक्षकों ने योग में लिया हिस्सा.
  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले मीटिंग में चर्चा की गई थी.
  • इसमें मदरसे के शिक्षकों ने हमसे योग करने की बात कही थी.
  • इसके बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

हम लोग योगा हर रोज करते हैं. योग हमारी नमाज की ही तरह है. आज सामूहिक तौर पर ग्राउंड में योग किया तो बहुत अच्छा लगा. योग दिवस के मौके पर आज पुरुष शिक्षकों ने हिस्सा लिया है, लेकिन अगली बार हम लोग कोशिश करेंगे कि यहां महिला शिक्षक भी मौजूद रहे.
-अलीम अहमद खान, मंडल प्रभारी मदरसा शिक्षण संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details