झांसी : भारतीय रेल की लेटलतीफी की कहानियां तो आपने खूब सुनी और महसूस की होंगी लेकिन आज हम आपको रेलवे की एक अनोखी तस्वीर से रूबरू कराने जा रहे हैं. भारतीय रेलवे की यह तस्वीर रेल महकमे के सारे दावों की पोल खोल देगी. इतना ही नहीं, जनरल बोगी में सफर करने वाले रेलयात्रियों की उपेक्षा की भी तस्वीर इस खबर से उजागर होगी.
भारतीय रेलवे महकमे के दावों की पोल खोलती कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन - upnews
गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल कुशीनगर एक्सप्रेस झांसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है. इस ट्रेन की जनरल बोगी में सवार होने के बाद इसके कोच की हालत देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
![भारतीय रेलवे महकमे के दावों की पोल खोलती कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2444654-506-912329e2-a1a1-449b-99ef-f0f16d7cc5bf.jpg)
दरअसल कुशीनगर एक्सप्रेस के कोच में नीचे बैठने की सीटें तो लगी हैं लेकिन ऊपर सामान रखने के लिए लगने वाला लगेज रैक नदारद है. ट्रेन में सवार लोग सामान किस तरह रखते हैं, यह देखकर भी आप दंग रह जायेंगे. कहीं लोगों ने चादर बांधकर उसमें सामान रखे हैं तो कहीं सीट के ऊपरी हिस्से से तौलिया या रूमाल बांधकर उससे अपने बैग लटका रखें हैं.
जनरल कोच में सफर करने वाले वीआईपी नहीं होते, इसलिए आम यात्री कोच में भूसे की तरह भरे दिखाई देते हैं. झांसी रेल मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह बताते हैं कि सामान्यता किसी कोच में ऐसा नहीं होता है. ट्रेनों के कोचों में लगेज रैक उपलब्ध होता है. कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा संचालित होती है. इस तरह की कोई शिकायत होगी तो हम वहां तक पहुचायेंगे.