उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी से करा दिया पति का कत्ल - झांसी पुलिस ने पकड़े आरोपी

यूपी के झांसी में गला रेतकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि राहुल की हत्या प्रेम संबंध के चलते हुई है.

पत्नी ने प्रेमी से करा दिया पति का कत्ल
पत्नी ने प्रेमी से करा दिया पति का कत्ल

By

Published : Jan 7, 2021, 5:08 PM IST

झांसीः रक्सा थानाक्षेत्र में ललितपुर हाइवे पर युवक की बुधवार को गला रेतकर हुई हत्या का पुलिस ने चौबीस घण्टे के भीतर खुलासा कर दिया है. मृतक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गुरुवार को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अवैध संबंधों में बाधक बनने पर दोनों ने मिलकर युवक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी.

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
पुलिस के मुताबिक सोनू उर्फ राहुल अहिरवार की हत्या के मामले में आसिफ और पिंकी को गिरफ्तार किया गया है. आसिफ नवाबाद थानाक्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चौराहे के निकट रहता है और पिंकी प्रेमनगर थानाक्षेत्र के राजगढ़ की रहने वाली है. रक्सा थानाप्रभारी और प्रेमनगर थानाप्रभारी की टीमों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध संबंध के चलते की हत्या
आरोपियों ने बताया कि राहुल को पिंकी और आसिफ के बीच अवैध संबंधों का शक था. पिंकी और आसिफ ने मिलकर राहुल के कत्ल की योजना बनाई. योजना के तहत आसिफ ने जमीन कारोबारी बनकर राहुल से दोस्ती की. इसके बाद मंगलवार रात आसिफ राहुल को शराब पिलाने के बहाने ले गया और उसमें नशीली गोली मिलाकर उसे बेहोश कर दिया. बुधवार सुबह तड़के चार बजे कार में ही ललितपुर हाइवे पर आसिफ ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया था.

कत्ल के बाद शादी की थी योजना
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि कल युवक का शव बरामद हुआ था. मृतक की पत्नी के आसिफ से अवैध संबंध थे. दोनों ने सोनू को रास्ते से हटाकर शादी करने की योजना बनाई थी. इसी योजना के तहत सोनू को आसिफ ने शराब पिलाई और उसके बाद गलाकर रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details