झांसी:नवाबाद थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक का अपनी पड़ोस की रहने वाली युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार में सहमति नहीं बन रही थी, जिसके चलते दोनों ने यह कदम उठा लिया.
प्रेमी जोड़े ने गोली मारकर की आत्महत्या मृतका के परिजनों ने बताया कि युवती की शादी तय हो चुकी थी. 23 तारीख को बारात आनी थी, जिसकी तैयारियां घर के लोग कर रहे थे. इसी बीच बुधवार की देर रात गोली चलने की आवाज आई, लेकिन परिजनों को लगा कि शायद पटाखे चलने की आवाज है. इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया.
गुरुवार सुबह जब युवती के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन ने खिड़की तोड़कर अंदर गए. कमरे के अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. दोनों युवक-युवती की डेड बॉडी कमरे में पड़ी हुई थी. घटना की जानकारी परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से गंवा में तनाव बना हुआ है, जिसे देखते हुए मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: पूर्व राज्यमंत्री का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- 20 लाख करोड़ की आर्थिक मदद महज छलावा