झांसीःप्यार में पागल इंसान क्या-क्या कर बैठता है. उसे इसका अंदाजा खुद भी नहीं रहता है. ऐसा ही मामला जिले में देखने को मिला है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रेमिका की चाहत में युवक ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर खुद को लापता करने, ब्लेड से घाव बनाने व जान से मारने की धमकी का षडयंत्र रच लिया था.
मऊरानीपुर के कोतवाल सतीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि मोहल्ला कटरा निवासी हिमांशु श्रीवास पुत्र प्रेम नारायण ने गत 6 जनवरी को प्रार्थना दिया. पत्र में उसने बताया कि उसके भाई हिर्तिक के फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. अब उसके भाई का अपहरण हो गया है. उसने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई. इस पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी करते हुए उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवा दिया. उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के दौरान हिर्तिक एक जगह घायल हालत में पाया गया. सर्विलांस ने अपनी खोजबीन की तो पुलिस के सामने कुछ और ही निकलकर सामने आया.