झांसी:जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में देर रात बांके बिहारी मंदिर में मूर्ति चोरी का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मंदिर से भगवान की मूर्ति हुई चोरी. इसे भी पढ़ें:- झांसी: त्योहारी सीजन में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए बैंक लगाएंगे मेला
लाखों की मूर्ति हुई चोरी
जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पाठकपुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में बीती रात चोरों ने दो सौ साल पुरानी बारह से अधिक मूर्तियां चोरी कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घटना के बारे में आसपास रह रहे लोगों को तब पता चला जब मंदिर के पुजारी की पत्नी सुबह भगवान श्री कृष्ण को जल अर्पित करने पहुंची.
आमतौर पर जब पुजारी की पत्नी मंदिर पहुंचती है तो मंदिर के पट बंद मिलते हैं लेकिन आज सुबह ऐसा नहीं हुआ. मंदिर के दोनों दरवाजे खुले हुए थे. पुजारिन के मंदिर परिसर के अंदर प्रवेश करते ही उन्हें भगवान कृष्ण की मूर्तियां अपने स्थान से गायब मिलीं.
आनन फानन में चोरी की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल चोरी हुई मूर्तियों में दो अष्ट धातु की और बाकी सभी पीतल की बताई जा रही है. जिनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है.