झांसीः पाकिस्तानी से आए टिड्डियों के दल ने शुक्रवार को झांसी के कई इलाकों में धावा बोल दिया. इन टिड्डियों ने कई जगह खेतों को नुकसान पहुंचाया है. शहर के कई हिस्सों से होकर जब बड़ी संख्या में टिड्डों का दल गुजरा तो देखने वाले हैरत में पड़ गए. लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और भीतर कैद हो गए. जिला प्रशासन ने कृषि विभाग की टीमों के साथ ही किसानों को भी अलर्ट जारी किया है.
जानकारी देते कृषि विभाग के अधिकारी. रात में आराम करता है टिड्डी दल
कृषि विभाग के मुताबिक यह तीन से चार इंच लम्बे, पीले रंग का कीट होता है. यह आंधी की तरह झुंड में हवा की दिशा में चलता है. यह जगह-जगह उतरकर वहां की वनस्पति और फसलों को नुकसान पहुंचाता है. सामान्य तौर पर रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक टिड्डियों का दल आराम करता है. शुक्रवार को झांसी में जिस टिड्डी दल ने प्रवेश किया है, वह लगभग आधा किलोमीटर लंबाई का बताया जा रहा है.
चार से पांच दिन तक खतरा
कृषि विभाग का अनुमान है कि झांसी में अकेले टिड्डी दल ने प्रवेश नहीं किया है. शिवाजी नगर, नारायण बाग, पाल कालोनी, मेवतीपुरा, ग्रासलैंड, उन्नाव गेट सहित झांसी के कई इलाकों में इस टिड्डी दल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. यह भी अनुमान जताया जा रहा है कि अगले चार से पांच दिनों तक ये झांसी में सक्रियता दिखाते हुए फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-झांसी: यूपी-एमपी बॉर्डर पर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं, प्रवासी मजदूरों की भीड़ कम
कृषि विभाग ने बढ़ाई सक्रियता
कृषि विभाग के उप निदेशक कमल कटियार ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आए टिड्डी दल ने राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए झांसी में प्रवेश किया है. दो-तीन जगह पर इसने रुक-रुककर हमला किया है. हम इंतजार कर रहे हैं कि यह दल रात में कहीं विश्राम करे. इसके लिए हमने फायर ब्रिगेड को अलर्ट कर दिया है और कीटनाशक दवाइयां ले ली हैं. रात में इन पर दवाओं का छिड़काव कर इन पर नियंत्रण कर सकेंगे. कृषि विभाग ने विभिन्न माध्यमों से किसानों तक यह सन्देश भेजा है कि टिड्डी दल कहीं भी विश्राम करता है तो विभाग को तत्काल सूचना दें.