उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल की पानी की टंकी में मिली छिपकली, कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया विरोध - जिला अस्पताल की पानी की टंकी में छिपकली

यूपी के झांसी जिला अस्पताल की पानी की टंकी में छिपकली मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
जिला अस्पताल की पानी की टंकी में मिली छिपकली

By

Published : Feb 1, 2021, 6:53 PM IST

झांसी:जिला अस्पताल की पानी की टंकी में छिपकली मिलने पर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. उन्होंने जिला चिकित्सालय के सीएमएस से मुलाकात कर अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर भी नाराजगी जताई.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. केके गुप्ता से मिला. अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि जिला चिकित्सालय की पानी की टंकी में छिपकली मिलना चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही है. यह कोई साधारण बात नहीं है. गंदे पानी के संक्रमण से कई बीमारियां फैलती हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सीएमएस ने कहा कि किसी ने शरारत के तहत पानी में छिपकली डाल दी है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ऐसे शरारती तत्व के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र रेजा, अरविंद बबलू, अनवर अली, बृजेश नामदेव, हैदर अली, सचिन श्रीवास आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details