झांसी: नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित पुलिस अधीक्षक रेलवे के आवास के सामने सोमवार शाम को दो टैक्सी चालकों में जमकर लात-घूंसे चले. मारपीट में दोनों ही चालकों को चोटें आई हैं. काफी देर तक हुई मारपीट के बाद वहां मौजूद अन्य चालकों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया. मारपीट की तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हैं.
झांसीः एसपी रेलवे आवास के सामने दो युवकों में जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो - live video of fight
यूपी के झांसी में पुलिस अधीक्षक रेलवे के आवास के सामने दो टैक्सी ड्राइवरों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. यह कहासुनी बाद में मारपीट में बदल गई और दोनों एक-दूसरे के ऊपर लात-घूंसे से प्रहार करने लगे. मारपीट का यह लाइव वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद है.
झांसी में दो टैक्सी ड्राइवरों के बीच मारपीट का लाइव वीडियो.
मारपीट करने वाले एक टैक्सी चालक का नाम संजू और दूसरे का नाम जीतू है. दोनों टैक्सी चालक आपस में रिश्तेदार हैं. मारपीट करने वाले दोनों टैक्सी चालकों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह उनका आपसी मामला है. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी बोलने और घटना का कारण बताने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें:किसानों को कागजी जाल में उलझाया जा रहा: सांसद चंद्रपाल सिंह यादव