झांसीःजिले में शनिवार सुबह ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे लाइनमैन की आग से झुलकर मौत हो गई. अचानक लाइन में करंट आने की वजह से वह आग की चपेट में आ गया और झुलसकर उसकी मौत हो गई. इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस हादसे के बाद लाइनमैन के साथी उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए. वहीं, लाइनमैन के परिजनों ने विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
झांसी में ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग से लाइनमैन की झुलसकर मौत. पूरी घटना झांसी के गल्ला मंडी पावर हाउस की है. प्रत्यक्षदर्शी विद्युत कर्मचारियों के मुताबिक शिवाजी नगर फीडर में ज्ञान स्थली स्कूल के सामने रखे ट्रांसफार्मर से ऑयल लीक हो रहा था. इसको सुधारने के लिए गल्ला मंडी फीडर के लाइनमैन ब्रजभान, शुभम, विनय और उमेश काम कर रहे थे. लाइनमैन शुभम ने पावर हाउस से शटडाउन मांगा. शटडाउन मिलने के बाद सभी लाइनमैन काम करने लगे. 10 मिनट बाद अचानक से सप्लाई चालू कर दी गई. इससे ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर रहे लाइनमैन बृजभान पाल की झुलकर मौत हो गई.
मृतक लाइन ब्रजभान के बड़े भाई ने बताया कि कल उसके छोटे भाई की शादी है. वह बीते कई दिनों से छुट्टी मांग रहा था लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से उसे छुट्टी नहीं दी जा रही थी. आज वैसे भी घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन अचानक बृजभान काम करने के लिए निकल गया और यह हादसा हो गया. इस पूरे मामले में विद्युत विभाग के अवर अभियंता विकास सोनी ने बताया की विभागीय नियमों के मुताबिक कर्मचारियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस पूरे मामले की जांच कराकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
बिजली कर्मियों ने शव सड़क पर रख जाम लगाया
संविदा कर्मी की मौत के बाद देर शाम अक्रोशित विद्युत कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज की सड़क पर और इसके बाद गल्ला मंडी फीडर पर सड़क पर शव रखकर जाम लगाया. साथियों ने परिजनों को 50 लाख के आर्थिक मुआवजे, बेटे को नौकरी और दोषी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. जाम की सूचना पर एसपी सिटी, राधे श्याम राय सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव सहित नवाबाद पुलिस पहुंच गई. लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझाया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.
ये भी पढ़ेंः रेप पीड़िता की आत्मदाह की चेतावनी पर आरोपी वकील गिरफ्तार, बेटे की दो दिन बाद शादी