उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने पीटा

झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र स्थित नयागांव में दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने पीटकर जख्मी कर दिया. आरोप है कि लेखपाल पर दबंगो ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.

लेखपाल को दबंगों ने पीटा
लेखपाल को दबंगों ने पीटा

By

Published : Jun 10, 2021, 5:56 AM IST

झांसी: सीपरी बाजार थानाक्षेत्र स्थित नयागांव में दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने पीटकर जख्मी कर दिया. आरोप है कि लेखपाल पर दबंगो ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में जख्मी हुए लेखपाल सहित तीन लोग सीपरी बाजार थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


घटना में जख्मी हुए जमीन कारोबारी देवेंद्र पिपरइयाँ ने बताया कि हमारे खेत के करीब एक व्यक्ति अपनी जमीन पर जेसीबी चला रहे थे. वहां दूसरे पक्ष के लोग इनके साथ गाली गलौज करने लगे तो हमने वहां पहुंचकर बीच बचाव किया. वहां मौजूद लेखपाल को भी दूसरे पक्ष के लोगों ने गालियां दी और उसके साथ मारपीट कर दी. हमने रोका तो हम पर भी हमला कर दिया और फावड़े व लाठी-डंडों से पीटा.


घटना में जख्मी हुए लेखपाल सुरेश तिवारी ने बताया कि एक एनओसी देखने स्पॉट पर गए हुए थे. वहां भीड़भाड़ लगी थी और विवाद हो रहा था. मैंने रुककर पूछा कि किस बात का विवाद है तो मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी. आरोपियों ने फावड़े से और डंडों से हमला किया. कुछ लोग हाथों में अवैध असलहा भी लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details