झांसी: हाल ही में लेखपाल और कानूनगो के घूस मांगने से पीड़ित झांसी के एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद भी भ्रष्ट प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ा है. यहां सदर तहसील में लेखपाल के घूस लेने का एक और मामला सामने आया है. लेखपाल के घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घूस लेने वाला लेखपाल बृज गोपाल विश्वकर्मा बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में लेखपाल घूस लेते साफ दिखाई दे रहा है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी लेखपाल बृज गोपाल विश्वकर्मा सदर तहसील के लहर इलाके में तैनात है. लेखपाल ने बैनामे के एवज में रुपयों की मांग की थी. इस दौरान लेखपाल की तरफ से मांगे हुए पैसे देते हुए पीड़ित ने वीडियो भी बना लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो से प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं.