झांसी:बीजेपी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने जब शनिवार को कृषि कानूनों को लेकर किसान पंचायत की तो कार्यक्रम में मौजूद कई नेता और कार्यकर्ता झपकी लेते नजर आए. हैरत की बात यह कि यूपी प्रभारी की मौजूदगी में कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता नींद में बेसुध दिखे.
कार्यक्रम में सोते नजर आए नेता और कार्यकर्ता. नींद में बेसुध दिखे कार्यकर्ता
दरअसल, जनपद के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह कृषि कानूनों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों को जागरूक करने के मकसद से रक्सा कस्बे में किसान पंचायत को संबोधित करने पहुंचे थे. कमिश्नरी स्तर की इस पंचायत में स्थानीय किसानों के साथ ही पार्टी के विधायक, नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
एक ओर जब राधामोहन सिंह किसानों के हित में किए गए मोदी सरकार के कामों को गिनवा रहे थे, तो दूसरी ओर मंच पर मौजूद कई नेता और विधायक उनके संबोधन के दौरान ही झपकी लेते नजर आए. इतना ही नहीं मंच के सामने दीर्घा में बैठे कई कार्यकर्ता भी संबोधन के दौरान बेसुध होकर नींद में डूबे दिखाई दिए. राधामोहन सिंह से जब इस बारे में मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो वे बिना जवाब दिए कार्यक्रम स्थल से चले गए.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का हो रहा सर्वांगीण विकास : राधा मोहन सिंह