झांसी: रेलयात्रा के दौरान महिलाओं को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से गठित आरपीएफ की लक्ष्मीबाई एस्कॉर्ट ने शनिवार को झांसी से ग्वालियर के बीच ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया. महिला यात्रियों को हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी देने के साथ ही सतर्कता बरतने की सलाह दी.
यात्रियों से बात करती लक्ष्मीबाई एस्कॉर्ट की इंस्पेक्टर. रेलवे सुरक्षा बल की की महिला उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर के साथ ट्रेनी उप निरीक्षक प्राची मिश्रा और मधुबाला समेत आरपीएफ की अन्य महिला कर्मचारियों ने रेलगाड़ी संख्या 02617/02618 मंगला एक्सप्रेस को झांसी से ग्वालियर तक और ग्वालियर से झांसी वापस होने के दौरान एस्कॉर्ट किया.
लक्ष्मीबाई एस्कॉर्ट ने यात्रा कर रही महिला यात्रियों को विशेष सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 182 के उपयोगों के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा महिला यात्रियों का विवरण जैसे- पीएनआर, मोबाइल नम्बर आदि हासिल किया. जिससे गंतव्य पर पहुंचने के बाद उनसे यात्रा के अनुभवों की जानकारी ली सके. इसके साथ ही महिला यात्रियों से सुझाव भी मांगे गए.
सुरक्षा हेल्प लाइन 182 के प्रचार-प्रसार को बल देते हुए यात्रियों को पम्पलेट्स बांटे गए. लक्ष्मीबाई एस्कॉर्ट ने यात्रियों से सोशल प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप आदि पर भी पम्पलेट्स का फोटो शेयर कराया. लक्ष्मीबाई एस्कॉर्ट ने रेलवे में घटित जहरखुरानी और अपराध की अन्य घटनाओं को साझा करते हुए यात्रियों को विशेष तौर पर जागरूक किया गया.