झांसी :कचहरी चौराहे पर शनिवार को अधिवक्ताओं ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रेमनगर थाना प्रभारी ने एक अधिवक्ता के साथ बदसलूकी करते हुए संपत्ति के मामले में कोर्ट के स्टे के बावजूद उसका पालन नहीं कराया. साथ ही पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता को धमकी दी.
मौके पर पहुंचे एसएसपी
कचहरी चौराहे पर वकीलों के जाम के बाद पुलिस को कई घण्टे के लिए ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा. मामले का पता चलते ही झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिवक्ताओं को मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसएसपी के आश्वासन के बाद वकीलों ने जाम खत्म कर दिया.