उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद सुल्तान को दी गई अंतिम विदाई - झांसी समाचार

कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान सुल्तान सिंह का झांसी के उनके पैतृक गांव भोजला में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जिले के आलाअधिकारी भी मौजूद रहे.

martyr policeman sultan singh news
शहीद पुलिसकर्मी को दी गई अंतिम विदाई

By

Published : Jul 4, 2020, 4:45 AM IST

झांसी: कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान सुल्तान सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात झांसी स्थित उनके गांव भोजला पहुंचा. गांव में शहीद जवान को गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गई. गांव के ही पास स्थित श्मशान घाट में शहीद जवान का धार्मिक विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

गार्ड ऑफ आनर के शहीद पुलिसकर्मी की विदाई.

शहीद पुलिस जवान सुल्तान सिंह के गांव अंतिम सलामी देने झांसी रेंज के आईजी सुभाष सिंह बघेल, डीएम आंद्रा वामसी, एसएसपी डी. प्रदीप कुमार सहित पुलिस महकमे के कई अफसर पहुंचे. इस मौके पर भाजपा के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, सपा के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप सहित भोजला गांव और आसपास के कई गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शहीद का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया.

शहीद पुलिसकर्मी सुल्तान सिंह.

आईजी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि कानपुर की घटना में शहीद हुए जवान सुल्तान सिंह को हमने सलामी और श्रद्धांजलि दी है. यह दुख की घड़ी है और परिवार की जो सम्भव सहायता होगी, वह हम करेंगे. डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि कानपुर की घटना में 34 साल के जवान सुल्तान सिंह शहीद हो गए हैं, वह 2006 में सर्विस में आए थे. सीएम ने शहीद के परिवार के लिये सरकारी नौकरी और धनराशि की जो घोषणा की है, उसकी उलब्धता की जा रही है.

शुक्रवार को कानपुर चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. उनके हथियार भी लूट लिए. इस हमले में 8 पुलिस वाले मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना में दो बदमाश भी मारे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details