झांसी: प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रवासी मजदूरों और कामगारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. झांसी के भोजला मंडी परिसर में मध्य प्रदेश से लाकर प्रवासियों को बसों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों को रवाना किया जा रहा है. यहां मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली.
खान-पान की समस्या से परेशान
मध्य प्रदेश के हरदा से लाये गए इमरान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रवासियों को बुलाने के लिए बसों की व्यवस्था कराई है. उन्हें मध्य प्रदेश की बस से झांसी लाया गया है. अब उत्तर प्रदेश की बस से मुजफ्फरनगर जाना है. यहां धूप में लाइन लगानी पड़ रही है. किसी ने खाने-पीने तक को नहीं पूछा है. कोई समस्या तक सुनने को तैयार नहीं है.
घर जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे प्रवासी मजदूर पैदल जाने की मांगी परमिशन
मध्य प्रदेश के ही हरदा से चलकर मुजफ्फरनगर जा रहे अरुण शर्मा ने बताया कि सुबह से बस का इंतजार कर रहे हैं. यदि बस का इंतजाम करने में दिक्कत हो रही हो तो हमें और मेरे साथियों को बाईपास तक पहुंचा दिया जाए. हम सब लोग अपने घर पैदल चले जायेंगे. संजीव कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य लोगों ने भी प्रशासनिक उदासीनता पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं और खाने पीने तक का इंतजाम न होने की बात कही.
प्रशासनिक इंतजाम के अपने दावे
दूसरी ओर भोजला मंडी में खान-पान व्यवस्था की प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नीति शास्त्री बनाई गई है. डॉ. नीति शास्त्री ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बसों का इंतजाम किया गया है. सभी लोगों के नाम, पते और फोन नंबर नोट कर उनको बसों में बिठाया जा रहा है, जहां उन्हें जाना है. यहां सभी लोगों के भोजन की व्यवस्था है और सारे अफसर लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.