उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: किसान रक्षा पार्टी लोकसभा चुनाव में ठोकेगी ताल, बुंदेलखंड की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

2019 लोकसभा चुनाव बुंदेलखंड की चारों लोकसभा सीटों पर किसान रक्षा पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ ने बताया कि 108 किसानों ने पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की.

बैठक करते किसान रक्षा पार्टी के पदाधिकारी.

By

Published : Mar 29, 2019, 7:06 PM IST

झांसी: 2019 लोकसभा चुनाव मेंअब किसानों ने भी उतरने का ऐलान कर दिया है. झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर जब किसान रक्षा पार्टी ने आवेदन मांगे तो 108 किसानों ने पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की.

शुक्रवार को किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आवेदन करने वाले सभी किसान चुनाव लड़ना चाहते हैं. किसान मना करने के बावजूद भी नहीं मान रहे हैं. गौरी शंकर विदुआ ने बताया कि 108 किसानों ने आवेदन किया है, लेकिन पार्टी किसी एक ही प्रत्याशी को चुनाव लड़ा सकती है. इसको लेकर जब किसानों को बात समझाई गई तो वह मानने को तैयार नहीं हैं.

जानकारी देते किसान रक्षा पार्टी के अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ

गौरी शंकर विदुआ ने बताया कि इनमें से हर किसान की अपनी समस्या है और उन्हें लगता है कि वह चुनाव लड़कर ही अपनी समस्याओं के समाधान की कोशिश कर सकते हैं. गौरी शंकर विदुआ ने बताया कि यह आंकड़ा बढ़कर 200 तक भी पहुंच सकता है. वहीं पार्टी से प्रत्याशी उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी बुन्देलखण्ड की सभी चारों सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

गौरी शंकर विदुआ नेकहा कि इतनी बड़ी संख्या में जो किसान चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, वह निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं. विदुआ ने कहा कि लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं से धोखा मिलने के बाद अब किसानों को लगता है कि उनकी समस्याओं का समाधान तभी होगा जब वह खुद चुनाव मैदान में उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details