झांसी: जिले की मोठ तहसील के एसडीएम अतुल कुमार के सरकार बदलने की किसानों को दी गई नसीहत पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ ने एसडीएम के बयान की तारीफ करते हुए कहा है कि किसान जिस तरह से परेशान हैं, ऐसे में यह सरकार बदलना जरूरी हो गया है. शुक्रवार को पराली को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों से एसडीएम ने कहा था कि यदि सरकार मन की नहीं है तो उसे बदल दो.
एसडीएम के बयान का समर्थन
गौरी शंकर विदुआ ने कहा कि मोठ में पराली को लेकर जो लोग आंदोलन कर रहे थे, उनमें भाजपा के नेता भी थे और पदाधिकारी भी थे. यदि वह पराली का विरोध कर रहे हैं तो समझा जा सकता है कि पराली कितना नुकसानदायक है. एसडीएम ने उन लोगों से जो बात कही है, वह पूरी तरह सही है और उस बयान की तारीफ करते हुए कहा कि यदि आपको यह सरकार समझ में नहीं आती है, तो सरकार बदल दीजिए.