उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: किसान रक्षा पार्टी ने एसडीएम के बयान का किया समर्थन, कहा - 'सरकार बदलने की कर रहे तैयारी' - झांसी खबर

यूपी के झांसी के मोठ तहसील के एसडीएम अतुल कुमार के सरकार बदलने वाले बयान का किसान रक्षा पार्टी ने समर्थन किया है. किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ ने एसडीएम के बयान की तारीफ करते हुए कहा है कि किसान जिस तरह से परेशान हैं, ऐसे में यह सरकार बदलना जरूरी हो गया है.

किसान रक्षा पार्टी ने एसडीएम के बयान का किया समर्थन
किसान रक्षा पार्टी ने एसडीएम के बयान का किया समर्थन

By

Published : Nov 7, 2020, 5:37 PM IST

झांसी: जिले की मोठ तहसील के एसडीएम अतुल कुमार के सरकार बदलने की किसानों को दी गई नसीहत पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ ने एसडीएम के बयान की तारीफ करते हुए कहा है कि किसान जिस तरह से परेशान हैं, ऐसे में यह सरकार बदलना जरूरी हो गया है. शुक्रवार को पराली को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों से एसडीएम ने कहा था कि यदि सरकार मन की नहीं है तो उसे बदल दो.

एसडीएम के बयान का समर्थन
गौरी शंकर विदुआ ने कहा कि मोठ में पराली को लेकर जो लोग आंदोलन कर रहे थे, उनमें भाजपा के नेता भी थे और पदाधिकारी भी थे. यदि वह पराली का विरोध कर रहे हैं तो समझा जा सकता है कि पराली कितना नुकसानदायक है. एसडीएम ने उन लोगों से जो बात कही है, वह पूरी तरह सही है और उस बयान की तारीफ करते हुए कहा कि यदि आपको यह सरकार समझ में नहीं आती है, तो सरकार बदल दीजिए.

इसे भी पढ़ें-किसानों से बोले एसडीएम- 'मन की नहीं है तो बदल दो सरकार'

सरकार को बताया किसान विरोधी
विदुआ ने कहा कि किसानों को संगठित होकर काम करना चाहिए कि यह सरकार कभी न आए. तीन अध्यादेश हो, अन्ना प्रथा हो या गोशाला की बात हो, किसान का कोई ऐसा अंग नहीं है, जिस पर इस सरकार ने कुठाराघात न किया हो. इस सरकार ने किसान को मजदूर बना दिया है. जो एसडीएम ने कहा है मैं उसकी तारीफ करूंगा. उन्होंने बिल्कुल सही कहा है कि सरकार समझ में नहीं आती है, तो सरकार बदल दीजिए. हम पूरी तैयारी में हैं कि सरकार बदल दें और ऐसे बदलें कि कभी न आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details