झांसी: बिजली विभाग के मऊरानीपुर कार्यालय का किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सोमवार को घेराव किया. यह विरोध प्रदर्शन किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में किया गया है. विद्युत विभाग मऊरानीपुर पर धरना-प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए.
किसान कांग्रेस ने बिजली विभाग के दफ्तर का किया घेराव - झांसी खबर
यूपी के झांसी में सोमवार को बिजली विभाग के मऊरानीपुर कार्यालय का स्थानीयों और किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.
महिलाओं ने दी चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान सिद्धपुरा बस्ती गांव ककवारा की महिलाओं ने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो अब वह अपने परिवार सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों के यहां डेरा डालेंगी. सिजारी खुर्द और गांवबड़ा के परसारा मजरे के लोगों ने बताया कि लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया. इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा कि बिजली बिल की विसंगतियों को लेकर दो दिन में दो किसानों ने खुदकुशी कर ली.
इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम को किसानों की समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई. उनसे किसानों और ग्रामीणों का उत्पीड़न रोकने की मांग की गई.