झांसी: यूपी के झांसी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने क्राफ्ट मेला मैदान से विपक्षियों पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि विपक्ष कितनी भी कोशिश कर ले आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को 73 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया. पार्टी के कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
यूपी में बीजेपी को मिलेंगी 73 से ज्यादा सीटें : केशव मौर्य - inorgation
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने झांसी पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 73 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
केशव प्रसाद मौर्य
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ललितपुर, जालौन, महोबा और हमीरपुर जिले के विकास के लिए 611 करोड़ लागत की 84 परियोजनाओं की आधारशिला रखी. साथ ही 4.76 करोड़ से निर्मित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के रिसेप्शन हॉल का लोकार्पण भी किया. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी और ललितपुर को 1-1 इंटर कॉलेज देने की घोषणा की.
इन योजनाओं का किया शिलान्यास
- शिवपुरी रोड से राजघाट कॉलोनी, बैंकर्स कॉलोनी और सीपरी बाजार की रायगंज कॉलोनी की सड़क का निर्माण.
- एरच-गुरसराय-मऊरानीपुर मार्ग का निर्माण.
- रानीपुर निवाड़ी मार्ग का निर्माण.
- रानीपुर और बरुआसागर के रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाली सड़कों का निर्माण.
- हंसारी-बैदोरा, रक्सा-करारी और बबीना तालबेहट सड़क का निर्माण.
- सहारा कॉलोनी से पंचवटी कॉलोनी की ओर सड़क का निर्माण.
- पं. दीनदयाल सभागार के उच्चीकरण का काम.
- प्रदर्शनी मैदान में पार्क और पुस्तकालय का निर्माण.
- हीरोज ग्राउंड खेल मैदान का उच्चीकरण.
- ईस्ट वेस्ट फोरलेन कॉरिडोर को जोड़ने वाले स्थान ग्वालियर रोड हवाई पट्टी के आगे चौराहे का निर्माण.
- मेडिकल बाईपास चौराहा और महेबा-गुरसराय मार्ग पर दो अंडरपास का निर्माण.
- अलग-अलग स्थानों पर 21 फुट ओवरब्रिज का निर्माण.
- सर्किट हाउस और पीडब्लूडी मुख्य अभियंता परिसर की सड़कों का निर्माण.
Last Updated : Mar 3, 2019, 5:57 PM IST