झांसी: राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में मानवधर्म और राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी गई. इस दौरान कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुन्ना तिवारी के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे.
राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की मनाई जाएगी जयंती, तैयारियां जोरों पर - झांसी समाचार
यूपी के झांसी में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर 3 अगस्त को झांसी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम का आयोजन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में किया जाएगा.
3 अगस्त को मनाई जाएगी राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती.
राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी-
- झांसी के चिरगांव में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त का जन्म 3 अगस्त 1886 में हुआ था.
- राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती 3 अगस्त 2019 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
- कार्यक्रम का आयोजन झांसीके बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में किया जाएगा.
- कार्यक्रम में गीतकार विष्णु सक्सेना और अन्य कवि हिस्सा लेंगे.
- 2019 का राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त साहित्य सम्मान पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी के पूर्व आचार्य जयप्रकाश को दिया जाएगा.
इस बार राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती का आयोजन किया जा रहा है. 3 अगस्त 2019 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी के पूर्व आचार्य जयप्रकाश को राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त साहित्य सम्मान दिया जाएगा.
प्रो. जेवी वैशम्पायन, कुलपति, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय