झांसी: मोठ थानाक्षेत्र में ग्राम भुजौंद के पास पुलिस टीम की कार पलट जाने से उसमें सवार एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई जबकि चार अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. घटना में कार सवार दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
झांसी: दबिश देने कानपुर से आई पुलिस टीम की कार पलटी, SI की मौत - झांसी में दबिश
झांसी में दबिश डालने के बाद वापस कानपुर लौट रही पुलिस विभाग की टीम शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रास्ते में गाड़ी का टायर फट जाने के कारण कार पलट गई, जिससे उसमें सवार एक सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की मौत हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
कानपुर से पुलिस विभाग की एक टीम शनिवार को झांसी से दबिश डालने के बाद वापस कानपुर लौट रही थी. रास्ते में गाड़ी का टायर फट जाने के कारण कार पलट गई जिससे उसमें सवार एक सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया. दुर्घटना में पुलिस की एक पिस्टल भी गुम बताई जा रही है. पुलिस अफसरों के मुताबिक इस सम्बंध में जानकारी हासिल की जा रही है.
एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि कानपुर से एक दबिश टीम झांसी आई थी और दबिश के बाद ये लोग लौट रहे थे. ये जिस इनोवा गाड़ी में सवार थे, उसका टायर अचानक फट गया. इस कारण कार अनियंत्रित होकर पलटने से इसमें सवार चार पुलिसकर्मी व दो अन्य लोग जख्मी हो गए. इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर मनोज की मौत हो गई जबकि दो घायलों का झांसी के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.