झांसी: योगी सरकार हथकरघा वस्त्र उद्योग को बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) हमेशा से ही संघर्षरत बुनकरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई बार अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं. ऐसे में अधिकारी बुनकरों के बीच जाकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि योजना का लाभ लेने में झांसी मंडल का हथकरघा बुनकर (Jhansi handloom tops in loan scheme) काफी आगे हैं.
परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग झांसी परिक्षेत्र झांसी डॉक्टर उत्तीर्ण वीर सिंह ने बताया कि बुनकरों को वित्तीय वर्ष 2022- 23 के बीते 4 माह में 41 हथकरघा बुनकरों को 20 लाख 50 हजार का ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिला दिया गया है. 17 बुनकरों की फाइल अंतिम चरणों में है. वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 241 बुनकरों (loan scheme beneficiaries 2021) की लोन फाइल बैंकों द्वारा स्वीकृत हो चुकी है. वहीं, 34 बुनकरों को 17 लाख रुपये की धनराशि बैंकों द्वारा दी जा चुकी है.
गौरतलब है कि, वर्तमान वित्तीय वर्ष में हथकरघा विभाग के अलीगढ़ परिक्षेत्र में 17, इटावा में 12, गोरखपुर में 2, झांसी में 45, कानपुर में 3, लखनऊ में 31, मेरठ में पांच, मुरादाबाद में 6, प्रयागराज में 3, वाराणसी में 42 बुनकरों की स्वीकृत फाइल के सापेक्ष 21 बुनकरों को ऋण योजना का लाभ (loan scheme benefits in up) मिल चुका है. अगर अकेले झांसी परिक्षेत्र की बात करें, तो 41 बुनकर योजना का लाभ उठा चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि झांसी परिक्षेत्र के बुनकर ऋण योजना का लाभ लेने में सबसे आगे हैं.