झांसी:उत्तर प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन (programme implementation of development agendas) में झांसी जनपद को लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं, झांसी मंडल को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग (programme implementation department uttar pradesh) द्वारा सोमवार को प्रदेश के मंडलों की रैंकिंग लिस्ट (Divisional development ranking list) जारी की गई, जिसमें झांसी मंडल 8वीं बार प्रथम स्थान पर विराजमान रहा. झांसी मंडल को 96.30 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि, जनपद झांसी को 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद झांसी ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर जनपद हाथरस, तीसरे पर हमीरपुर, चौथे स्थान पर लखीमपुर खीरी और जनपद ललितपुर का पांचवां स्थान रहा. इसके अलावा जनपद जालौन ने सातवां स्थान प्राप्त किया है. मंडलायुक्त झांसी अजय शंकर पांडेय ने तीनों जनपदों की अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त होने पर झांसी, ललितपुर और जालौन के जिलाधिकारियों को बधाई दी. विशेषकर जनपद झांसी को लगातार तीसरे बार प्रथम स्थान मिलने पर उन्होंने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को विशेष रूप से बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि जिलाधिकार रविंद्र कुमार के मार्ग निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी जनपद में भ्रमण करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में सतत प्रयत्नशील रहे और सफलता भी प्राप्त हुई. यह बहुत खुशी की बात है कि जनपद झांसी को फिर से पहली रैंक मिली, इसके लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं.