झांसी: रेलवे प्रशासन ने झांसी से कानपुर के बीच रोजाना चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 01813 झांसी-कानपुर स्पेशल ट्रेन को दिनांक 14/09/2021 से 29/09/2021 तक के लिए रद्द कर दिया है. इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 01814 कानपुर-झांसी स्पेशल ट्रेन को दिनांक 15/09/2021 से 30/09/2021 तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इस रूट पर चल रहे कई कामों के चलते इस अवधि में ट्रैफिक ब्लॉक व अन्य कारणों से इस एक जोड़ी ट्रेन के परिचालन को फिलहाल रद्द किया गया है.
रेलवे प्रशासन के अफसरों की ओर से जारी सूचना के मुताबिक झांसी-कानपुर रेलखंड पर चौरह-पुखरायां-मलासा के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग और दोहरीकरण का काम इस समय चल रहा है. इन दोनों कामों को देखते हुए रेलवे को ट्रैफिक ब्लॉक्स लेने की समय-समय पर जरूरत पड़ती है. ट्रैफिक ब्लॉक की जरूरत को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने रेलगाडी संख्या 01813 झांसी-कानपुर स्पेशल को 29 सितंबर तक और रेलगाडी संख्या 01814 कानपुर-झांसी स्पेशल को 30 सितंबर तक के लिये रद्द कर दिया है.