उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी से कानपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 14 से 29 सितंबर तक के लिए रद्द - झांसी ताजा खबर

झांसी से कानपुर के बीच रोजाना चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 01813 झांसी-कानपुर स्पेशल ट्रेन को 14 से 29 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया है. इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 01814 कानपुर-झांसी स्पेशल ट्रेन को दिनांक 15/09/2021 से 30/09/2021 तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

झांसी रेलवे स्टेशन
झांसी रेलवे स्टेशन

By

Published : Sep 14, 2021, 7:08 AM IST

झांसी: रेलवे प्रशासन ने झांसी से कानपुर के बीच रोजाना चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 01813 झांसी-कानपुर स्पेशल ट्रेन को दिनांक 14/09/2021 से 29/09/2021 तक के लिए रद्द कर दिया है. इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 01814 कानपुर-झांसी स्पेशल ट्रेन को दिनांक 15/09/2021 से 30/09/2021 तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इस रूट पर चल रहे कई कामों के चलते इस अवधि में ट्रैफिक ब्लॉक व अन्य कारणों से इस एक जोड़ी ट्रेन के परिचालन को फिलहाल रद्द किया गया है.

रेलवे प्रशासन के अफसरों की ओर से जारी सूचना के मुताबिक झांसी-कानपुर रेलखंड पर चौरह-पुखरायां-मलासा के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग और दोहरीकरण का काम इस समय चल रहा है. इन दोनों कामों को देखते हुए रेलवे को ट्रैफिक ब्लॉक्स लेने की समय-समय पर जरूरत पड़ती है. ट्रैफिक ब्लॉक की जरूरत को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने रेलगाडी संख्या 01813 झांसी-कानपुर स्पेशल को 29 सितंबर तक और रेलगाडी संख्या 01814 कानपुर-झांसी स्पेशल को 30 सितंबर तक के लिये रद्द कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-झांसी रेल मंडल में प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू, प्रमुख स्टेशनों पर इतने की टिकट

झांसी से कानपुर के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम काफी काफी समय से चल रहा है और रेलवे का दावा है कि इस रूट पर चल रहे दोहरीकरण के काम को साल 2022 में पूरा कर लिया जाएगा. इस रूट पर लगभग 206 किमी ट्रैक के दोहरीकरण का काम होना है और अब तक लगभग सौ किलोमीटर ट्रैक के दोहरीकरण का काम पूरा किया जा चुका है. इस रूट पर दोहरीकरण का काम पूरा हो जाने के बाद झांसी से कानपुर और लखनऊ की ओर सफर करने वाले यात्रियों के समय में काफी बचत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details