उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धपीठ मंदिर में लगी कटोरी से युवक ने काटा अपना गला, तीसरी बार प्रयास से मचा हड़कंप - झांसी में आत्महत्या का प्रयास

झांसी के सिद्धपीठ मंसिल माता (Siddhapeeth Mansil Mata of Jhansi) के मंदिर में एक युवक द्वारा आत्महत्या (Suicide Attempt) करने का मामला सामने आया है. युवक को गंभीर अवस्था में झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 1:05 PM IST

झांसीःउत्तर प्रदेश के झांसी में गुरुवार की सुबह एक मंदिर में युवक द्वारा चौथी बार गला काटने का मामला सामने आया है. युवक के गला काटने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. अस्तपाल में युवक जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.

पूरा मामला झांसी के बरुआसागर में प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंसिल माता के ऐतिहासिक मंदिर का है. यहां मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में दूरदराज से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. यहां मंदिर में सदियों से मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालु बकरों की बलि देते हैं, लेकिन गुरुवार की सुबह मंदिर से दिलदहला देने वाली घटना सामने आ गई.

झांसी के इस सिद्धपीठ मंसिल माता की मंदिर में सुबह 4 बजे एक युवक मंदिर में जल रहे दिए पर अपनी गर्दन काटने का प्रयास किया. युवक की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आत्महत्या का प्रयास करने वाले इस युवक का नाम नीरज रायकवार (26) है. जो झांसी के ही वनगुवा का रहने वाला है. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. अस्पताल में युवक का इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार युवक नीरज रायकवार ने मंदिर में लगी कटोरी से अपना गला काटने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक ने इसके पहले भी 3 बार गर्दन काटने का प्रयास कर चुका है. हालांकि पुलिस युवक के गर्दन काटने के प्रयासों के पीछे के उद्देश्यों की जांच कर रही है. वहीं, युवक अस्पताल में जीवन और मौत से जंग लड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- हाथरस में 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार

यह भी पढ़ें- यूटूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति ने दूसरे युवक से कराई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details