झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती ट्रेन में बुजुर्ग दंपती पर पेशाब करने का मामला गरमा गया है. आरोपी युवक को आरपीएफ द्वारा रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार मुचलके पर छोड़ देने से कांग्रेस नेता नाराज हो गए हैं. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने डीआरएम से मुलाकात कर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है. सोमवार तक कार्रवाई न होने पर कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि बुधवार की रात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में रिटायर्ड वैज्ञानिक दंपत्ति सफर कर रहे थे. उसी बोगी में शराब के नशे में धुत एक 19 वर्षीय रितेश नाम का युवक भी सफर कर रहा था. युवक ने शराब के नशे में बुजुर्ग दंपत्ति से बदसलूकी कर उनके उपर पेशाब कर दिया था. जिसकी शिकायत बुजुर्ग दंपत्ति ने रेलवे विभाग से की. इसके बाद टीटीई की शिकायत पर आरपीएफ ने झांसी में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जहां आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद मुचलके पर ही आरोपी को रिहा कर दिया. इस मामले में बुजुर्ग महिला यात्री से साथ अभद्रता और घिनौनी हरकत का विरोध करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सोमवार तक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह डीआरएम कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ जाएंगे. डीआरएम ने उन्हें जांच रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.