उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपर्क क्रांति पेशाब कांड पर कांग्रेस नेता प्रदीप जैन बोले, आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर हो कार्रवाई

झांसी में संपर्क क्रांति ट्रेन (Jhansi Sampark Kranti Express) में बुजुर्ग दंपती पर पेशाब करने का मामला गरमा गया है. कांग्रेस नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में आरोपी युवक की गिरफ्तरी कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 1:02 PM IST



झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती ट्रेन में बुजुर्ग दंपती पर पेशाब करने का मामला गरमा गया है. आरोपी युवक को आरपीएफ द्वारा रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार मुचलके पर छोड़ देने से कांग्रेस नेता नाराज हो गए हैं. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने डीआरएम से मुलाकात कर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है. सोमवार तक कार्रवाई न होने पर कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

संपर्क क्रांति पेशाब कांड.


बता दें कि बुधवार की रात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में रिटायर्ड वैज्ञानिक दंपत्ति सफर कर रहे थे. उसी बोगी में शराब के नशे में धुत एक 19 वर्षीय रितेश नाम का युवक भी सफर कर रहा था. युवक ने शराब के नशे में बुजुर्ग दंपत्ति से बदसलूकी कर उनके उपर पेशाब कर दिया था. जिसकी शिकायत बुजुर्ग दंपत्ति ने रेलवे विभाग से की. इसके बाद टीटीई की शिकायत पर आरपीएफ ने झांसी में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जहां आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद मुचलके पर ही आरोपी को रिहा कर दिया. इस मामले में बुजुर्ग महिला यात्री से साथ अभद्रता और घिनौनी हरकत का विरोध करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सोमवार तक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह डीआरएम कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ जाएंगे. डीआरएम ने उन्हें जांच रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

झांसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद दो सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है. यह टीम ट्रेन में हुई घटना की जांच विभिन्न बिंदुओं पर करेगी. जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Jhansi में बुजुर्ग वैज्ञानिक दंपति पर चलती ट्रेन में शराबी ने की पेशाब, घंटों चला हंगामा

यह भी पढ़ें- Exclusive : वंदे भारत ट्रेन में क्या है खास और सुविधाएं, ईटीवी भारत की नजरों से देखिए अंदर का नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details