उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवजात संग रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने आई महिला को RPF ने बचाया

पति से झगड़ा कर नवजात बच्ची सहित ट्रेन से कट कर खुदकुशी करने जा रही महिला को झांसी आरपीएफ ने बचा लिया. आरपीएफ ने पति और महिला को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.

खुदकुशी करने जा रही महिला को आरपीएफ ने बचाया.
खुदकुशी करने जा रही महिला को आरपीएफ ने बचाया.

By

Published : May 20, 2021, 2:05 PM IST

झांसी: रेलवे स्टेशन झांसी के निकट रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने आई एक महिला और उसकी बच्ची को आरपीएफ ने बचा लिया. बाद में उसके पति को बुलाकर सुपुर्द किया. घर में हुए झगड़े के बाद महिला अपनी बच्ची के साथ ट्रेन से कटकर जान देने आई थी. घटना बुधवार शाम की है.

आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर आई महिला
बताया जा रहा है कि यार्ड एफ केबिन दिल्ली एन्ड पर तैनात आरपीएसएफ स्टाफ आरक्षक हरिश्चंद्र और आरक्षक नीरज शुक्ला ने देखा कि एक महिला अपने नवजात बच्ची के साथ आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर आई है. दोनों ने फौरन महिला को रेलवे ट्रैक से हटाया और आरपीएफ झांसी पोस्ट को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें-पुलिस से तंग आकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

आरपीएफ झांसी पोस्ट के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह रजावत, एएसआई संजय प्रताप कुशवाहा, महिला आरक्षी रूमा घटनास्थल पर पहुंचे. महिला ने पूछताछ में नाम अफसाना और निवासी पुलिया नंबर नौ का बताया. इसके बाद महिला को आरपीएफ थाने लाया गया और पति शाहरुख को सूचना दी गई. पति थाने पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर महिला को पति के सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details