झांसी:जनपद में आरपीएफ की टीम द्वारा ऑपरेशन सर्तक चलाया जा रहा है. आरपीएफ ने उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस से दो युवकों समेत करीब 54 लाख की चांदी पकड़ी है. बता दें कि टीम को शक होने पर आरोपियों की तलाश ली गई थी. उनके पास अवैध तरीके से 76.46 किलो चांदी के गहने बरामद हुए. पकड़े गए दोनों युवक हाथरस के निवासी है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ के लिए इन्हें मध्य प्रदेश राज्य कर विभाग के हवाले कर दिया है.
झांसी: आरपीएफ ने दो युवकों को 76 किलो चांदी के साथ पकड़ा - झांसी ताजा खबर
दो युवकों को 76 किलो चांदी के साथ पकड़ा
10:44 April 25
झांसी: आरपीएफ ने दो युवकों को 76 किलो चांदी के साथ पकड़ा
Last Updated : Apr 25, 2022, 12:36 PM IST