झांसी: बबीना थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दोस्त की बारात में गए गाड़ी में सवार 12वीं के छात्र की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बबीना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ललितपुर के थाना बार क्षेत्र के गांव हनुपुर निवासी फूल सिंह ने बताया कि सोमवार को गांव के एक युवक की बारात झांसी के बबीना गई थी. इस दौरान बारातियों से भरी एक पिकअप गाड़ी भी गई थी. जो सोमवार रात बबीना थाना क्षेत्र में सड़क पर अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में उसके बेटे राजकुमार (18) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक माह बाद उसके बेटे की बारात जानी थी.