उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी नहीं अब वीरांगना लक्ष्मीबाई होगा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम - झांसी समाचार

प्रदेश के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है.अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रख दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. जिसके बाद शासनादेश जारी कर दिया गया है.

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम
झांसी रेलवे स्टेशन का नाम

By

Published : Dec 29, 2021, 11:09 PM IST

झांसी:झांसी रेलवे स्टेशन का नाम अब वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होगा. बुधवार को गृह मंत्रालय ने इसकी सहमति दे दी. जिसके बाद राज्य सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी है. अब रेल मंत्रालय से आदेश मिलते ही मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू करेगा. बता दें कि झांसी का स्टेशन कोड भी बदला जाएगा. इस खबर से झांसी के कुछ
लोगों में खुशी है और कुछ लोगों को ये मलाल है कि बदले हुए नाम में झांसी नहीं है.

गौरतलब है कि लंबे समय से झांसी रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर करने की मांग चली आ रही थी. बुंदेलखंड की जनता की मांग पर जनप्रतिनिधियों की तरफ से इसका प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था. बीते तीन अगस्त को इस बात की जानकारी लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दी थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों की टिप्पणियां और विचार आमंत्रित किए थे. इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद 24 नवंबर 2021 को गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को नाम बदलने के लिए पत्र लिखा था.नाम परिवर्तन संबंधी अधिसूचना उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग लखनऊ के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा जारी कर दी है. इसमें बताया गया है कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है.

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना जारी होते ही झांसी मंडल रेलवे प्रशासन नाम बदलने की प्रक्रिया में जुट गया है. झांसी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जब भी किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाता है तो रेलवे विभाग की तरफ से नाम बदलने का एक प्रक्रिया होती है. जिसको हमने शुरू कर दिया है, जल्द ही आने वाले दिनों में झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : हबीबगंज रेलवे स्टेशन का बदला नाम, पीएम मोदी 15 को करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details