उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी रेलवे स्टेशन का 131वां स्थापना दिवस, एयर क्वालिटी इंडेक्स का किया उद्घाटन

यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन का 131वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. इस मौके पर ग्रुप डी के कर्मचारी ने स्टेशन के बाहर एयर क्वालिटी इंडेक्स का उद्घाटन किया.

etv bharat
डीएम ने बांटे थैले

By

Published : Jan 1, 2020, 11:29 PM IST

झांसी:उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेलवे स्टेशन का 131वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. आजादी के गवाह झांसी रेलवे स्टेशन ने एक जनवरी को अपने 131 साल पूरे किए. इस स्टेशन का उद्घाटन एक जनवरी वर्ष 1889 को हुआ था. ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे ने इसको स्थापित किया था. इस मौके पर झांसी रेलवे स्टेशन के बाहर एयर क्वालिटी इंडेक्स का उद्घाटन किया गया. झांसी रेल मण्डल के डीआरएम संदीप माथुर की मौजूदगी में ग्रुप डी कर्मचारी राकेश ने इस एयर क्वालिटी इंडेक्स का उद्घाटन किया.

झांसी रेलवे स्टेशन का मनाया गया 131वां स्थापना दिवस

झांसी रेलवे स्टेशन का स्थापना दिवस

  • झांसी रेलवे स्टेशन ने अपना 131वां स्थापना दिवस मनाया, इसकी स्थापना एक जनवरी 1889 को हुई थी.
  • रेलवे परिसर में प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने के मकसद से डीआरएम और रेलवे अफसरों ने थैलों का वितरण करवाया.
  • स्टेशन आने वाले लोगों को शहर के प्रदूषण के स्तर से जागरूक कराने के मकसद से रेलवे ने यह इंडेक्स लगवाया है.

इसे भी पढ़ें -लखनऊः कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह में प्रियंका गांधी करेंगी शिरकत

आज झांसी स्टेशन का स्थापना दिवस है. जन जागरूकता के मकसद से एयर क्वालिटी इंडेक्स की शुरुआत की गई है. इससे लोग प्रदूषण की मात्रा की ओर ध्यान देंगे. एयर क्वालिटी इंडेक्स के मीटर को ग्रुप डी कर्मचारी राकेश ने चालू किया है.
- संदीप माथुर, डीआरएम, झांसी मण्डल

ABOUT THE AUTHOR

...view details