झांसी:आरपीएफ झांसी स्टेशन की टीम ने मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सोनागिर रेलवे स्टेशन से फर्जी आरपीएफ सिपाही को पकड़ा है. यह फर्जी सिपाही स्टेशन पर वर्दी पहनकर रौब गांठता था और यात्रियों को परेशान करता था. आरपीएफ ने आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई के लिए दतिया जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है.
शादी के लिए बन गया था फर्जी सिपाही, झांसी RPF ने सोनागिर स्टेशन से दबोचा
झांसी आरपीएफ टीम ने मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सोनागिर रेलवे स्टेशन से फर्जी आरपीएफ सिपाही को पकड़ा है. झांसी आरपीएफ ने आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई के लिए दतिया जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है.
सोनागिर रेलवे स्टेशन पर फर्जी सिपाही की सूचना पर सोमवार को झांसी रेलवे स्टेशन पोस्ट के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत अपने स्टाफ के साथ पहुंचे. आरपीएफ की वर्दी में मय फर्जी आईकार्ड एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसने बैज, बैरेट कैप, बेल्ट आदि पहना हुआ था. पूछताछ में उसने अपना नाम पुष्पेंद्र सिंह अहिरवार बताया. पुष्पेंद्र ने आरपीएफ को बताया कि वह किसी अच्छी लड़की से शादी करना चाहता था और अपने गांव में रौब जमाना चाहता था. इसलिए उसने 8 महीने पहले आरपीएफ की वर्दी तैयार करवाई. उसी समय से किसी न किसी रेलवे स्टेशन पर जाता है और जनता पर रौब जमाता है. उसने यह भी बताया कि उसकी शादी एक अच्छी लड़की से तय भी हो गयी है.
आरपीएफ झांसी स्टेशन पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव ने बताया कि फर्जी सिपाही की सूचना पर झांसी और दतिया से स्टाफ भेजा गया. उसे पकड़कर जीआरपी दतिया के सुपुर्द किया गया है. ग्वालियर जीआरपी में आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपी पुष्पेंद्र ऐसा सिर्फ इसलिए कर रहा था कि उसकी शादी किसी अच्छी लड़की से हो जाए.