झांसी: कोरोना संक्रमण काल में यात्री ट्रेनें कम संख्या में संचालित हो रही हैं. वहीं झांसी मण्डल रेलवे ने माल लदान और उससे होने वाली कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस साल के अक्टूबर महीने में झांसी मण्डल ने लदान और राजस्व के मामले में अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
झांसी मण्डल रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए कैसे
कोरोना काल में झांसी मण्डल रेलवे ने माल लदान और उससे होने वाली कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है. अक्टूबर महीने में झांसी मण्डल ने 11710 डिब्बों में 660938 टन माल का लदान कर 691959830 रुपये का राजस्व अर्जित किया.
अक्टूबर महीने में झांसी मण्डल ने 11710 डिब्बों में 660938 टन माल का लदान कर 691959830 रुपये का राजस्व अर्जित किया. साल 2019 की तुलना में राजस्व के मामले में यह बढ़ोत्तरी 70.86 प्रतिशत है. वहीं वैगनों की संख्या के मामले में 33.49 और माल के वजन के मामले में यह बढ़ोत्तरी 39.31 प्रतिशत है. पिछले साल अक्टूबर महीने में झांसी मण्डल में 8772 वैगनों में 474249 टन माल का लदान कर 404989600 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया था. राजस्व के मामले में झांसी मण्डल ने अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड दर्ज किया है.
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे माल लदान को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. झांसी मण्डल ने इस मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है. वैगन और राजस्व दोनों के मामले में हमने पिछले रिकार्ड को तोड़ा है. अक्टूबर महीने में पिछले वर्ष की तुलना में हमने लगभग 70 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया है.