उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे की स्पीड पर ब्रेक लगा रहे चेन पुलिंग के मामले, 375 लोग गिरफ्तार - up news in hindi

ट्रेनों के परिचालन को बेहतर और समयबद्ध करने के प्रयासों के बीच झांसी रेल मंडल को चेन पुलिंग की समस्या से रोज दो-चार होना पड़ रहा है. पिछले करीब पांच महीनों में अवैध रूप से चेन पुलिंग करने वाले 375 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

jhansi railway division bears huge loss due to chain pulling cases
jhansi railway division bears huge loss due to chain pulling cases

By

Published : Aug 23, 2021, 4:55 PM IST

झांसी: चेन पुलिंग के मामलों के कारण जहां एक ओर रेलगाड़ियों की टाइमिंग पर असर पड़ता है, वहीं दूसरी ओर रेलगाड़ियों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी आशंका बढ़ जाती है. रेलवे सुरक्षा बल चेन पुलिंग के मामलों को रोकने के लिए कई स्तरों पर प्रयास कर रहा है. एक अनुमान के मुताबिक झांसी रेल मंडल में पिछले पांच महीने में लगभग चार सौ बार ट्रेनों में चेन पुलिंग के मामले सामने आए हैं.

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झांसी
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी रेल मंडल में 1 अप्रैल 2021 से लेकर 19 अगस्त 2021 के बीच अवैध रूप से चेन पुलिंग करने के मामले में 375 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी आरोपियों से 2,16,780 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए.

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी ने 96 लोगों को गिरफ्तार कर 61,885 रुपये, ग्वालियर पोस्ट ने 69 केस में 98,590 रुपये, मुरैना पोस्ट ने 31 केसों से 17,480 रुपये, ललितपुर पोस्ट ने 24 केसों से 5,735 रुपये और उरई पोस्ट ने 23 केसों से 14,990 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले. इसके अलावा झांसी मण्डल में महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी आदि स्टेशनों के पास से चेन पुलिंग करने वालों की गिरफ्तारी की गई.

ये भी पढ़ें- सपा ने लिखा- 'भाजपा हटाओ, औलाद बचाओ' तो बीजेपी ने दिया ये जवाब...


कार्रवाई के इन आंकड़ों से साफ है कि चेन पुलिंग के असल मामलों की संख्या इनसे कहीं अधिक होगी. माना जाता है कि मुख्य रूप से किसी स्थान विशेष पर स्टॉपेज न होने या आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद भागने के प्रयास में चेन पुलिंग की जाती है. कई बार बिना मतलब ही लोग चेन पुलिंग कर देते हैं.

झांसी रेलवे स्टेशन

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक जिन क्षेत्रों में चेन पुलिंग के मामले अधिक होते हैं, उन्हें चिह्नित कर वहां विशेष तरह से जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं और धरपकड़ की कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details