उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे बोर्ड के सदस्य ने निर्माणाधीन ओवरब्रिज का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर

झांसी रेलवे बोर्ड के सदस्य आधारभूत संरचना प्रदीप कुमार रविवार को निर्माणाधीन सीपरी रोड ओवर ब्रिज पहुंचे. यहां उन्होंने गर्डर लांचिंग के लिए बनाए गए सपोर्ट से लेकर ब्रिज को आम जनता के सुपुर्द किए जाने वाली सभी तैयारियों की जानकारी ली.

झांसी रेलवे बोर्ड के सदस्य आधारभूत संरचना प्रदीप कुमार ने किया निरीक्षण.
झांसी रेलवे बोर्ड के सदस्य आधारभूत संरचना प्रदीप कुमार ने किया निरीक्षण.

By

Published : Feb 8, 2021, 4:49 AM IST

झांसी: रेलवे बोर्ड के सदस्य आधारभूत संरचना प्रदीप कुमार रविवार को झांसी मंडल के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के साथ झांसी स्टेशन के निकट स्थित सीपरी रोड ओवर ब्रिज पहुंचे, जहां उन्होंने गर्डर लांचिंग के लिए बनाए गए सपोर्ट से लेकर ब्रिज को आम जनता के सुपुर्द किए जाने वाली सभी तैयारियों की जानकारी ली. शेष कार्य को जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए.

स्टेशन पर चल रहे कामों का लिया जायजा
सीपरी ओवर ब्रिज निरीक्षण के बाद प्रदीप कुमार ने झांसी स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन पहुंचकर उन्होंने सरकुलेटिंग एरिया में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद झांसी स्टेशन पर होने वाले विकास कार्यों के ले-आउट पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ चर्चा की. इसके बाद उन्होंने झांसी से तालबेहट रेलखंड के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कामों का निरीक्षण
विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के साथ-साथ रेलवे बोर्ड के सदस्य आधारभूत संरचना प्रदीप कुमार ने तीसरी लाइन संस्थापन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ओएचई, बिछाए जा रहे ट्रैक के साथ-साथ माइनर एवं मेजर ब्रिजों के कार्यों को भी देखा. उन्होंने बबीना स्टेशन पर उतरकर तीसरी लाइन के इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के कार्य के साथ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details