उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर से खजुराहो के बीच 8 जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन

झांसी रेल मंडल खजुराहो से ललितपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है. रेलवे 8 जनवरी से 31 जनवरी तक खजुराहो से ललितपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा.

ललितपुर से खजुराहो के बीच चलाई जाएगी ट्रेन
ललितपुर से खजुराहो के बीच चलाई जाएगी ट्रेन

By

Published : Jan 6, 2021, 12:56 PM IST

झांसी : रेल मंडल झांसी खजुराहो से ललितपुर के बीच 8 जनवरी से 31 जनवरी तक एक स्पेशल आरक्षित ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. स्थानीय रेल यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए रेलगाड़ी संख्या 01811, 01812 खजुराहो-ललितपुर-खजुराहो का संचालन किया जाएगा. पूरी तरह आरक्षित इस स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा.

रेलगाड़ी संख्या 01811 खजुराहो-ललितपुर स्पेशल खजुराहो स्टेशन से सुबह 07:10 बजे प्रस्थान कर छतरपुर स्टेशन पर 07:43 बजे, इशानगर स्टेशन पर 09:45 बजे, रगौल स्टेशन पर 10:22 बजे, भरवासुमेरपुर स्टेशन पर 08:07 बजे, खरगापुर स्टेशन पर 08:33 बजे, टीकमगढ़ स्टेशन पर 09:29 बजे, उदयपुर स्टेशन पर 10:03 पर पहुंचकर 11:10 बजे ललितपुर स्टेशन पहुंचेगी.

रेलगाड़ी संख्या 01812 ललितपुर-खजुराहो स्पेशल ललितपुर स्टेशन से समय दोपहर 11:30 बजे प्रस्थान कर उदयपुर स्टेशन पर समय 12:02 बजे, टीकमगढ़ स्टेशन पर समय 12:25 बजे, खरगापुर स्टेशन पर समय 13:10 बजे, इशानगर स्टेशन पर समय 13:36 बजे, छतरपुर स्टेशन पर 13:56 बजे पहुंचकर 15:20 बजे खजुराहो स्टेशन पर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details