झांसी : रेल मंडल झांसी खजुराहो से ललितपुर के बीच 8 जनवरी से 31 जनवरी तक एक स्पेशल आरक्षित ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. स्थानीय रेल यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए रेलगाड़ी संख्या 01811, 01812 खजुराहो-ललितपुर-खजुराहो का संचालन किया जाएगा. पूरी तरह आरक्षित इस स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा.
ललितपुर से खजुराहो के बीच 8 जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन
झांसी रेल मंडल खजुराहो से ललितपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है. रेलवे 8 जनवरी से 31 जनवरी तक खजुराहो से ललितपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा.
रेलगाड़ी संख्या 01811 खजुराहो-ललितपुर स्पेशल खजुराहो स्टेशन से सुबह 07:10 बजे प्रस्थान कर छतरपुर स्टेशन पर 07:43 बजे, इशानगर स्टेशन पर 09:45 बजे, रगौल स्टेशन पर 10:22 बजे, भरवासुमेरपुर स्टेशन पर 08:07 बजे, खरगापुर स्टेशन पर 08:33 बजे, टीकमगढ़ स्टेशन पर 09:29 बजे, उदयपुर स्टेशन पर 10:03 पर पहुंचकर 11:10 बजे ललितपुर स्टेशन पहुंचेगी.
रेलगाड़ी संख्या 01812 ललितपुर-खजुराहो स्पेशल ललितपुर स्टेशन से समय दोपहर 11:30 बजे प्रस्थान कर उदयपुर स्टेशन पर समय 12:02 बजे, टीकमगढ़ स्टेशन पर समय 12:25 बजे, खरगापुर स्टेशन पर समय 13:10 बजे, इशानगर स्टेशन पर समय 13:36 बजे, छतरपुर स्टेशन पर 13:56 बजे पहुंचकर 15:20 बजे खजुराहो स्टेशन पर पहुंचेगी.