झांसी: प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक सकुशल पहुंचाने और उनके प्रति संवेदनशील होने के सरकार के निर्देश को पुलिस के कुछ अफसर धत्ता बताते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र से भूखे, प्यासे बाइक पर सवार होकर गोरखपुर जा रहे युवकों की बाइक पकड़कर बुधवार को झांसी के मोठ थाने की पुलिस ने सीज कर दिया. बाइक पर सवार तीनों युवकों को पैदल चलने को कहा, लेकिन युवकों ने कस्बे में रात बिताई और बाइक रिलीज करने की मांग को लेकर गुरुवार को भी थाने में गुहार लगाते रहे.
जिस बाइक को सीज किया गया, उस पर नागेंद्र, बलिराम और नागेश्वर सवार थे. नागेंद्र के मुताबिक, 'महाराष्ट्र में मेरे सेठ ने कहा कि बीमारी बढ़ रही है, इसलिए घर चले जाओ. उन्होंने अपने भाई को बाइक और कागज हमें दे दिया. हम सब लोग अपने घर जा रहे थे. हमारे गांव के 40-45 लोग थे. सेमरी में सब निकल गए. हमको रोक लिया. हम यहां बैठकर रो रहे हैं कि हमें गाड़ी दे दो. चार-पांच गाड़ी थी, जिन्हें हमारे सामने रुपये लेकर छोड़ दिया.'