झांसी: कहते हैं जाको राखे साईयां, मार सके न कोए. कुछ ऐसा ही मामला झांसी से सामने आया है. यहां जनपद के कटेरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अंदर से कमरा बंद कर फांसी लगा ली. लेकिन इस दौरान गनीमत यह रही कि पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला को फांसी के फंदे से उतारकर उसकी जान बचा ली. पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सभी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही एसएसपी शिवहरि मीणा द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित करने की भी घोषणा की गई है.
गौरतलब है कि अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी कि थाना कटेरा थानान्तर्गत ग्राम मगरवारा में बालाराम कुशवाहा के घर में उनकी बेटी सोमवती दरवाजा अंदर से बंद किए हुए हैं. आशंका है कि वह कोई बड़ा कदम उठाने जा रही है. सूचना मिलते ही तुरंत पीआरवी 0381 में तैनात सभी पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से छत से चढ़कर जैसे-तैसे फांसी पर लटक महिला की जान बचाई.