झांसी: कमांडो की तर्ज पर झांसी पुलिस ने स्पेशल क्यूआरटी टीम का गठन किया है. इस टीम में 19 जवान हैं, जिनका चयन स्क्रीनिंग के आधार पर किया गया है. कानून-व्यवस्था से जुडी किसी अप्रिय स्थिति या आतंकी घटनाओं से भी निपटने में यह टीम पूरी तरह सक्षम होगी. इतना ही नहीं इन्हें घातक हथियारों के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.
कमांडो की तर्ज पर स्पेशल क्यूआरटी का गठन, आतंकियों से भी कर सकेगी मुकाबला - सुभाष सिंह बघेल आईजी
यूपी के झांसी में स्पेशल क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. इस टीम को आतंकवादी गतिविधि, उग्रवादी गतिविधि या किसी तरह की शांति व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के लिए बनाया गया है. सीओ मऊरानीपुर मनीष सोनकर और थाना प्रभारी एरच को इस टीम को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दी गई है.
स्पेशल क्यूआरटी का गठन
किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि की बात हो, उग्रवादी गतिविधि की बात हो या अति गम्भीर शांति व्यवस्था से जुड़ी समस्या होने पर इस टीम को इस्तेमाल कर सकेंगे. हर रोज नए तरह के अपराध सामने आ रहे हैं और जहां हमें जरूरत पड़ेगी, इसका उपयोग करेंगे.
-सुभाष सिंह बघेल,आईजी, झांसी रेंज