उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Jhansi Police Encounter: डकैती डालने वाले दो बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल, अन्य फरार

Jhansi Police Encounter: टोडी फतेहपुर के जंगलों में देर रात डकैती डालने वाले दो बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गये. अन्य अभियुक्त भाग निकले. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने दो बदमाशों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

Etv Bharat
Jhansi Police Encounter झांसी में पुलिस मुठभेड़ झांसी में डकैती का खुलासा झांसी में दो डकैत गिरफ्तार two robbers arrested in jhansi Police Encounter in Jhansi criminals involved in jhansi robbery arrested

By

Published : Mar 11, 2023, 10:13 AM IST

झांसी: टोडी फतेहपुर के जंगलों में देर रात स्वाट टीम और पुलिस का डकैतों से आमना-सामना हो गया. दोनों ओर से चली गोलियों में दो बदमाशों को गोली लगीं. मौका पाकर उनके अन्य साथी फरार हो गए. पुलिस टीमें उनकी तलाश कर रही हैं.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक होली की रात थाना टोडी फतेहपुर निवासी श्रवण कुमार के घर में घुस कर बदमाशों ने बंदूकों की नोक पर पति-पत्नी को बंधक बना लिया था. डकैती की वारदात को अंजाम देकर बदमाश लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूट कर भाग गए थे. इस वारदात का जल्द खुलासा करने के लिए सीओ मऊरानीपुर के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम बनाई गई थीं. स्वाट टीम का गठन कर डकैती कांड की घटना का जल्द से जल्द अनावरण करने के निर्देश दिए थे.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में स्वाट टीम, थाना टोडीफतेहपुर पुलिस जंगलों में कांबिंग कर रही थी. तभी मुखबिर से टीम को सूचना मिली कि डकैती में शामिल बदमाश माल का बंटवारा कर बेचने के लिए मध्य प्रदेश जाने वाले हैं. इसी सूचना पर टीम चेकिंग कर रही थी. तभी मऊरानीपुर से गुरसराएं के रास्ते पर लगभग रात 3 से 4 बजे के बीच 2 मोटरसाइकिल पर सवार 5 बदमाश दिखाई दिए.

टीम ने उनके पकड़ने के लिए पीछा किया, तो पुलिस को अपने पास आता देख बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जबाव में पुलिस टीमों ने भी फायरिंग की. इसमें दो डकैत बंटी उर्फ सलमान निवासी बराठा और सोनू निवासी पारीछा के पैर में गोलियां लग गयीं. वहीं उनके अन्य साथी फरार हो गए. उनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सलमान निवासी बराठा का अपराधिक इतिहास है. उसने एक बार एटीएम काटने का भी प्रयास किया था और लूट की वारदातों को अंजाम देने के कारण पकड़ा भी गया था. इन्हीं घायल बदमाशों ने ही टोडीफतेहपुर में डकैती कांड की घटना को अंजाम दिया था. वहीं टोडीफतेहपुर निवासी श्रवण कुमार ने गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों की शिनाख्त की. बदमाशों के पास से मिले गहनों की उन्होंने पहचान की.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : शूटर साबिर के साथ सीसीटीवी में कैद हुई अतीक की पत्नी शाइस्ता, देखिए वायरल वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details