उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

झांसी: सीओ के इस्तीफे और चिट्ठी के वायरल होने के बाद सामने आया जवाबी ट्वीट

By

Published : May 4, 2021, 4:57 PM IST

डीएसपी मनीष चन्द्र सोनकर के इस्तीफे और विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए उनकी चिट्ठी के वायरल होने के बाद झांसी पुलिस की तरफ से भी एक जवाबी ट्वीट सामने आया है. इस ट्वीट में झांसी पुलिस की तरफ से डीएसपी मनीष चन्द्र सोनकर पर कई गम्भीर आरोप लगाए गए हैं. देखें रिपोर्ट-

डीएसपी
डीएसपी

झांसी :डीएसपी मनीष चन्द्र सोनकर के इस्तीफे और इसके बाद एसएसपी रोहन पी कनय पर लगाये गए आरोपों के बाद झांसी पुलिस की ओर से जवाबी ट्वीट किया गया. इसमें इस्तीफा देने वाले और छुट्टी की मांग करने वाले डीएसपी पर कई गम्भीर आरोप लगाए गए हैं. माना जा रहा है कि अनुशासनहीनता के आरोपों से बचने के लिए दोनों पक्ष खुलकर मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं और मैसेज वायरल कर अपना पक्ष रख रहे हैं.

पुलिस की ओर से किया गया ट्वीट.

जानिए, क्या है जवाबी मैसेज में

सीओ की चिट्ठी के बाद ट्वीट में लिखा गया है कि 'मनीष चन्द्र सोनकर जो जनपद झांसी में काफी समय से तैनात हैं, उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी लाइन होने का भरपूर फायदा उठाते हुए सरकारी फॉलोवर के अतिरिक्त, बिना किसी सक्षम अधिकारी की परमिशन से सरकारी व्यय पर एक अन्य प्राइवेट फॉलोवर रखा गया था. जिसको संज्ञान में आते ही तत्काल हटा दिया गया, जो इन्हें अच्छा नहीं लगा. सरकारी फॉलोवर को इनके द्वारा जान-बूझकर चोरी का आरोप लगाकर हटा दिया गया था. पुनः दूसरा फॉलोवर लगया गया, तो इनके द्वारा ये कहकर हटा दिया गया कि यह गंदा है.'

मामले में झांसी पुलिस की ओर से किया गया ट्वीट

'किसी मीटिंग में प्रतिभाग नहीं किया'

आगे लिखा गया है कि 'मनीष चन्द्र सोनकर की ड्यूटी क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर के कोविड पॉजिटिव होने की वजह से तहसील मऊरानीपुर में वोट काउंटिंग में लगी थी. इनकी विनती पर क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर के स्वस्थ हो जाने की पुष्टि पर तत्काल किये गये आदेश में बदलाव करके इनकी ड्यूटी भोजला मंडी में वोट काउंटिग हेतु लगा दी गयी. मनीष चंद्र सोनकर द्वारा 28, 29, 30 अप्रैल और 1 मई को न ही तो अपने कार्यालय आकर किसी कार्य को संपादित किया गया और न ही किसी मीटिंग में प्रतिभाग किया गया. 2 मई को जब जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा भोजला मंडी में लगे पुलिस बल को चेक किया गया, तो ये ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये एवं वहां लगा फोर्स तितर-बितर था.

इसे भी पढे़ं-60 लाख रुपये की लागत से इंडोर अस्पताल में शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

'व्हाट्सएप के जरिए भेजा इस्तीफा'

झांसी पुलिस की ओर से किए गए ट्वीट में आगे लिखा है कि 'फोन पर इनके द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी कोविड पॉजिटिव है और मेरी बच्ची की देखभाल कौन करेगा. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि जब लगे हुए सभी फॉलोवर को हटाएंगे तो कौन देखभाल करेगा. इन्होंने कहा कि वो मैं नही जानता एवं मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को डराने के लिए तुरंत व्हाट्सएप के जरिए इस्तीफा भेज दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि को वापस आने पर इनके द्वारा मांगी गई छुट्टी की संस्तुति कर दी गई और दिए गए इस्तीफे को उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया. जब पूरा विश्व कोविड महामारी से जूझ रहा है, किसी पुलिस अधिकारी का ड्यूटी से गायब रहना अपने कर्तव्यों की उपेक्षा है एवं यह उत्तर प्रदेश पुलिस का सिर झुकाने, छवि धूमिल करने की बात है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details