झांसी:जिले के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में हाइवे के किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय के निकट राहगीर से हुई लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस लूट कांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीस हजार रुपये नकदी और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों में से दो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि एक उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है.
झांसी: हाइवे पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - तीन आरोपी गिरफ्तार
यूपी के झांसी में बीते दिनों हुई राहगीर से लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दतिया के रहने वाले उत्तम यादव, नीरज यादव और झांसी के रहने वाले विशाल यादव को गिरफ्तार किया है. इस घटना में मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले अशोक कुशवाहा और प्रभु कुशवाहा की पुलिस तलाश कर रही है.
क्या था मामला
चार फरवरी को मध्य प्रदेश के रहने वाले संजीव लोधी के साथ लूट हुई थी. घटना के समय वह अपने साथी आदेश यादव के साथ समूह का पैसा इकट्ठा कर वापस झांसी की ओर आ रहे थे. इसी दौरान हाइवे के किनारे तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बैग लूट लिया था, जिसमें 77,800 रुपये रखे हुए थे. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दतिया के रहने वाले उत्तम यादव, नीरज यादव और झांसी के रहने वाले विशाल यादव को गिरफ्तार किया है. इस घटना में मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले अशोक कुशवाहा और प्रभु कुशवाहा की पुलिस तलाश कर रही है.
क्या बोले एसएसपी
इस बारे में एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि प्रेमनगर थाना और एसओजी की टीम ने लूट के मामले का खुलासा किया है. तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और पूछताछ में दो अन्य नाम भी प्रकाश में आये हैं. इनके कब्जे से तीस हजार रुपये नकद बरामद हुआ है. लगभग सतहत्तर हजार रुपये की लूट हुई थी.