उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़खानी से परेशान छात्रा की आत्महत्या मामले में तीन गिरफ्तार - लड़की ने की आत्महत्या

झांसी में छेड़खानी से परेशान छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रा की आत्महत्या के मामले में तीन गिरफ्तार.

By

Published : Nov 8, 2020, 11:19 AM IST

झांसी : जिले के एरच थानाक्षेत्र में छेड़खानी से परेशान इंटर की छात्रा की खुदकुशी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को कोचिंग में छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी.

एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि एक नवम्बर को जब लड़की घर में अकेली थी तो आकाश यादव ने घर में घुसकर उसका हाथ पकड़ कर अश्लील बात की थी. पीड़िता के पिता जब आरोपी के घर शिकायत करने गये तो उनकी बेइज्जती की गई. डर और बेइज्जती के कारण पीड़ित परिवार ने फिर कहीं शिकायत नहीं की.

छात्रा की आत्महत्या के मामले में तीन गिरफ्तार.

एसएसपी के मुताबिक लड़की के खुदकुशी करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है. पिता का आरोप है कि लड़की ने घटना से क्षुब्ध होकर जहर पी लिया था. एसएसपी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मुख्य आरोपी लड़के समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details