उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी पुलिस से मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार - झांसी पुलिस

झांसी के नवाबाद थाना पुलिस और सदर बाजार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा.

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार.
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Feb 20, 2021, 11:59 AM IST

झांसी : जिले में भगवंतपुरा से दिगारा बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार जयंत प्रताप सिंह औरैया का रहने वाला है. यह बैंक की रेकी कर ग्राहकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.

मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार बदमाश का दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा. नवाबाद थाना पुलिस और सदर बाजार थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

इस बाबत एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि भगवंतपुरा हाइवे पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुआ है. दो बाइक सवार अज्ञात लोगों को पुलिस ने रोका तो वो पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी और दूसरा भागने में सफल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details