झांसी:गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरों में जैन परिवार के घर हुई डकैती कांड के बदमाशों से स्वाट और गुरसराय थाना पुलिस की मंगलवार देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए. वहीं, दो बदमाशों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस सहित लूटी गई नकदी और जेवरात बरामद किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम और गुरसराय थाना पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में लगी थी. तभी गुरसराय के जंगलों में पुलिस का बदमाशों से आमना सामना हो गया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाब में फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर दो बदमाशों भूपेंद्र राजपूत निवासी टोला गरौठा और मुकेश राजपूत निवासी ग्राम डकोर जिल जालौन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो
बदमाश हमीरपुर राठ ओडेला निवासी मुलायम राजपूत और रवि बरार निवासी गरौथा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से ग्राम खैरों में जैन परिवार के घर की गई डकैती कांड की घटना में लूटा गया माल और तमंचा व कारतूस बरामद किए.